मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू प्रशासन ने ऑडिट आपत्ति का जवाब बुधवार को भेज दिया। ऑडिट में कम नामांकन होने पर कई सवाल पूछे गये थे। ऑडिट आपत्ति में पूछा गया था कि सीट से कम दाखिले क्यों हुए हैं? क्या दाखिले के लिए शिक्षक छात्रों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं? विवि ने अपने जवाब में कहा है कि कई विषयों में छात्र दाखिले को इच्छुक नहीं होते हैं तो कुछ विषयों में दाखिले के लिए विशेष जोर रहता है। छात्रों की रुचि कम होने से कुछ सीटों में दाखिले कम होते हैं। बीआरएबीयू में मैथिली, बांग्ला, मैनेजमेंट, भोजपुरी जैसे विषयों में दाखिले हर साल कम होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...