आगरा, फरवरी 22 -- कुरुक्षेत्र विवि में 25 फरवरी से 1 मार्च तक नॉर्थ जोन अंतर विवि पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की टीम भी प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम की शनिवार को घोषणा हुई। टीम में विकास सिंह, आर्यन चौरसिया, भानु प्रताप, ललित नरवार, नितिन चौहान, रोहित वर्मा, माधव सिंह, सनी, विवेक सिंह, प्रियांशु परमार, सचिन कुमार, आयुष सिसोदिया, हुकुम राम, विजय राजपूत, आयुष शर्मा का चयन हुआ है। टीम मैनेजर डॉ. आलोक कटारा व कोच डॉ. जय शंकर यादव होंगे। टीम 24 फरवरी को कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...