बांदा, अगस्त 2 -- बांदा। संवाददाता मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में कुलपति डॉ. एसवीएस राजू और कृषि वैज्ञानिकों के साथ भ्रमण किया। जगह-जगह जलभराव और बड़ी-बड़ी घासें खड़ी मिलने पर नाराजगी जताई। वार्ता के दौरान कृषि विवि प्रशासन से पूछा कि इतनी बारिश हो रही है। बारिश का पानी संरक्षित करने के लिए कोई उपाए किए हैं या नहीं। कहा, यहां के कृषि वैज्ञानिक विवि से निकलकर किसानों से मिलें और खेतों तक जाएं। बुंदेलखंड की प्रकृति अनुरूप फसलों की नई-नई प्रजातियां विकसिक करें। बोले, अधिक बारिश होने की दशा में किसान किस फसल की बुआई करें, जिससे उन्हें लाभ हो। इसपर काम करें। विवि में नीलगाय और सुअरों के आतंक की स्थिति देख वन विभाग से संपर्क कर समस्या के निस्तारण के निर्देश ...