लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, संवाददाता। भातखंडे संस्कृति विवि के जयशंकर प्रसाद सभागार में भातखंडे एलुमनाई एसोसिएशन की पहली बैठक हुई। कुलपति और कुलसचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्य संख्या बढ़ाने, संगठन के प्रचार-प्रसार में गति लाने और भविष्य की दिशा तय करने पर चर्चा हुई। कुलपति डॉ. मांडवी सिंह ने कहा कि यह मंच पूर्व विद्यार्थियों को एक साथ जोड़कर न केवल संस्थान की गौरवगाथा को आगे बढ़ा सकता है, अपितु सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी योगदान दे सकता है। अध्यक्ष डॉ. सीमा भारद्वाज, उपाध्यक्ष रमा अरुण त्रिवेदी समेत कई अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...