समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि से जुड़े ईख अनुसंधान संस्थान, पूसा के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस दौरान संस्थान के कर्मी सोनफुल राय को सेवानिवृति के बाद भाव-भीनी विदाई दी गई। संस्थान के निदेशक डॉ.देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेवानिवृत कर्मी को अंग-वस्त्र, पाग, बुके, माला आदि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सेवानिवृत कर्मी की सेवा काल में किये गये कार्यो याद किया। साथ ही उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। मौके पर डॉ.डीएन कामत, डॉ.बलवंत कुमार, डॉ.नवनीत कुमार, डॉ.सीके झा, डॉ.एसएन सिंह, डॉ.मिनातुल्ला, डॉ.सुनीता कुमारी मीणा, डॉ.ललिता राणा, डॉ.अनिल कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...