आगरा, जून 22 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय विधि की प्रयोगात्मक परीक्षा सोमवार, 23 जून से शुरू करेगा। विश्वविद्यालय की ओर से बैच के अनुसार प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले चरण में एलएलबी तृतीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने विधि और बीएड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक साथ प्रस्तावित की थीं। बीएड की परीक्षा तो पहले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन विधि की परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं हो सका था। अब विवि ने विधि की प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा कराने की घोषणा कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार, बीए-एलएलबी तृतीय और पंचम सत्र की परीक्षाएं 23 जून से शुरू होंगी। परीक्षा केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बीएड द्वितीय सत्र की प्रयोगात्म...