समस्तीपुर, अगस्त 20 -- समस्तीपुर। मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मथुरापुर को स्वायत: संस्था के रूप में मान्यता दी गई है। इसकी जानकारी सचिव मो. अबू सईद ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त महाविद्यालय जो एलएनएमयू की एक संबंध इकाई है। जो शिक्षा के उच्च स्तरीय गुणवत्ता को बनाये रखने में अद्वितीय स्थान रखती है। इसको विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा यह दर्जा दिया गया है। इसको लेकर मंगलवार को कॉलेज परिसर में खुशी का इजहार किया गया। मौके पर अध्यक्ष मो. अबू तमीम, प्राचार्य डॉ. अंजुम वारिस, अशोक कुमार अकेला, सविता कुमारी, डॉ. सेराज अहमद, डॉ. रंजीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...