आगरा, फरवरी 24 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हुई समर्थ की समीक्षा बैठक आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 43 प्रतिशत छात्रों की एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी बन गयी है। सोमवार को विश्वविद्यालय के पालीवाल परिसर में कालेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई। समर्थ पोर्टल संबंधी समस्याओं के लिए आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में सह नोडल केंद्र बनाए गए हैं। बैठक कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समर्थ पोर्टल के कार्यों की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही समर्थ पर पंजीकरण, नामांकन संख्या, जन्मतिथि, ईमेल आइडी सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण पर मंथन किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय ने सह नोडल केन्द्र बनाए गए। तय किया गया कि जनपदवार नोडल समस्याओं का समाधान करेंगे। आगरा के लिए आरबीएस ...