आरा, सितम्बर 11 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग में गुरुवार को पीएचडी के शोधार्थियों की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ गुरुदयाल सिंह ने किया। मौके पर प्रो. डॉ विजय कुमार सिंह और डॉ.दीपक मांझी ने शोधार्थियों से अपने अनुभव साझा किए। संचालन अनीश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक मेहता ने किया। मौके पर कुमार सिद्धार्थ, रोहित कुमार, जयधीर कुमार सिंह, प्रेमा कुमारी, कृतिका कुमारी, योगेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, कुमार निशांत, अभिषेक श्रीवास्तव, बैजयंती, कुमारी स्वेता, शशि प्रकाश, सोनू, धर्मेंद्र तिवारी, सोमनाथ पंडित, राज राजेश्वर सहित कई शोधार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...