मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। पहले 23 दिसंबर तक का समय दिया गया, लेकिन कुल 47 फीसदी छात्र ही फार्म जमा कर पाए थे। इस पर विवि ने फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दी है। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि डेट बढ़ाने के साथ ही विवि की परीक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होंगी। कुलपति ने कहा कि तीन दिनों का समय छात्रों को दिया गया है। अगर वे इन दिनों में फार्म नहीं भर पाए तो उसके बाद फाइन के साथ उन्हें फार्म जमा करना होगा। कुलपति ने बताया कि पेपर जनवरी में ही समाप्त हो जाएं, इसको लेकर तैयारियां कर रहे हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण और परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही विवि स्तर पर बैठक बुलाई गई है। ...