नई दिल्ली, जनवरी 29 -- बिग बॉस 18 रियलिटी शो खत्म हो चुका है लेकिन कंटेस्टेंट अभी भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा विवियन डीसेना की पार्टी और उस पार्टी में करणवीर मेहरा को इनवाइट ना किए जाने की हुई। अब इसपर बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने रिएक्ट किया है। अविनाश मिश्रा ने कहा कि उन्हें नहीं समझ आया कि करणवीर को पार्टी में क्यों इनवाइट नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें ये अजीब लगा। विवियन की पार्टी के बारे में क्या बोले अविनाश मिश्रा सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में अविनाश मिश्रा ने कहा, "ये समझ मेंं नहीं आया कि क्यों उन्हें पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया। क्योंकि मैं भी जब गया, हमको तो बस इनवाइट किया गया। मैनें पूछा नहीं गेस्ट लिस्ट क्या है? जब मैं गया तो भाभी (विवियन की पत्नी) से बात ...