साहिबगंज, जुलाई 9 -- राजमहल। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के धमधमियां पहाड़ गांव में एक शादी समारोह के दौरान कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार की रात शादी समारोह में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में धमधमियां पहाड़ गांव के ही गंगा मालतो(35) बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने घायल को राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक इलाज किया गया।घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...