पीलीभीत, मई 14 -- थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम कैचूटांडा निवासी मोहम्मद हासिम ने अमरिया थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि छह मई को रात दस बजे वह अपने परिवार वालो के साथ रॉयल हैरिटेज मैरिज हॉल फरदिया चौराहा पर शादी में खाना खाने गया था। वही पर मो. आसिफ, मो. युसूफ, मो. वासिफ पुत्रगण बाबू अहमद, मो. फईम पुत्र कय्यूम, यूनिस पुत्र बसरुद्दीन निवासीगण ग्राम कैंचूटाण्डा आदि भी मौजूद थे। वहां किसी बात को लेकर मो. आसिफ गाली गलौच करने लगा। जब उसने गाली देने से मना किया तो उक्त आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। जब उसको कासिम पुत्र अच्छन, जावेद पुत्र बाबू, इमरान पुत्र इकबाल ने बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त सभी लोगो ने लोहे की कुर्सियों से मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे वह लोग घायल हो गए। बाद में आरोपी जान से मारने ...