पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम खरगापुर निवासी परमल हलदार ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के सेलिब्रेशन मैरिज हॉल में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया हुआ था। विवाह समारोह के दौरान करण और रोहित नाम के दो लड़के डीजे पर डांस कर रहे थे। आरोपियों ने अचानक उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। उसके सिर पर कड़े से प्रहार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसको बचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...