बगहा, नवम्बर 23 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के दो पंचायतों में मुख्य मंत्री विवाह मंडप के लिए जमीन चन्हिति करने का काम पूरा कर लिया गया है। जबकि दो अन्य पंचायतों में चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। इसकी जानकारी बीडीओ अजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सपही व बनकटवा करमहिया पंचायत में इस योजना के लिए भूमि चह्निति करनें का काम पूरा कर लिया गया है। जबकि परसौनी व मचगवा पंचायत में भूमि की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। इसके लिए 120 ़ 110 फुट जमीन की आवश्यकता हैं। जिस पर 50 लाख रुपये की लागत से भवन नर्मिाण का कार्य कराया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित पंचायत के खाते में इस योजना की राशि सरकार के स्तर पर भेजी जाएगी। 50 लाख की लागत से बनने वाले इस विवाह मंडप विवाह भवन में मंच, कुर्सियां, शौच...