हापुड़, दिसम्बर 5 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक विवाह मंडप के बाहर से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित गांव गोयना निवासी तुषार सैनी ने बताया कि बीती 29 नवंबर को वह भागीरथी मंडप में एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी बाइक पर आया था। बाइक को उसने मंडप के बाहर खड़ा कर दिया था। जब वह खाना खाकर बाहर आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं लग सका। इस मामले में बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...