औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य कुण्ड तालाब परिसर में अवध फाउंडेशन के सहयोग से एक विवाह मंडप का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन फीता काट कर किया गया। मंडप का निर्माण दशवतखाप निवासी अनुज कुमार सिंह ने स्व. रामप्रसाद सिंह उर्फ प्रसादी सिंह की स्मृति में अपने निजी कोष से कराया है। शिलापट्ट के अनावरण के मौके पर पूर्व जिप सदस्य सह बेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सिंह, अनुज सिंह, सुबोध कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष लालदेव यादव व रवीन्द्र यादव, शेखर सिंह, अक्षय पाठक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...