दरभंगा, नवम्बर 25 -- दरभंगा। पचाढ़ी स्थान छावनी, बलभद्रपुर में विगत नौ वर्षों से श्री सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव होता आ रहा है। इस वर्ष भी 25 नवंबर को होने वाले विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पचाढ़ी महंत राम उदित दास मौनी बाबा ने बताया कि इस वर्ष कई गणमान्य सहित हजारों की संख्या में राम भक्तों की मौजूदगी में विवाह पंचमी महोत्सव मनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मौके पर कथावाचक श्रवण दास जी महाराज, गोपाल दास, रोहित झा, विकास झा, केशव कुमार, संतोष कुमार राय, आदर्श राजा ठाकुर, शुभम कुमार, ललन जी झा, गगन जी झा, वरुण झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...