मोतिहारी, नवम्बर 26 -- मोतिहारी। विवाह पंचमी को लेकर देवराहा बाबा आश्रम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सह सचिव रामभजन ने बताया कि पंचमी तिथि को लेकर दोपहर बाद आश्रम परिसर से राम -लक्ष्मण-सीता की दिव्य झांकी के साथ प्रभु श्री राम जी का बारात हाथों में निशान ध्वज लिए भक्त ढोल नगाड़ों पर झूमते हुए आश्रम परिसर से निकली गई। झांकी कुंवारी देवी चौक होते हुए अवधेश चौक पर राजा दशरथ के रूप में राजकिशोर मिश्रा और बारातियों का राजा जनक के रूप में ई. सरोज यादव ने आरती पूजन व पुष्प वर्षा कर बारातियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नगर भ्रमण करते हुए बारात वापस आश्रम परिसर में पहुंची । जहां सरोज देवी ने परछन किया और सखियों ने मंगल गीत गया। राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी ,जनकपुर में आई राम की बारात, दूल्हा बने रा...