मोतिहारी, नवम्बर 25 -- पताही। पताही प्रखंड के बाराशंकर पंचायत के कल्याणपुर मंदिर में विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान राम व सीता के विवाहोत्सव के प्रथम दिन मड़वा व पूजा मटकोर मनाया गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां विवाह पंचमी के अवसर पर मंगलवार को मेले का आयोजन किया जायेगा। यहां बता दें कि पताही प्रखंड के कल्याणपुर ठरेसरी बाबा राम जानकी मंदिर में विगत सैकड़ों वर्षो से विवाह पंचमी के अवसर पर पूजा पाठ तथा भगवान राम व सीता का विधिवत विवाह संपन्न कराया जाता है। इस वर्ष भी विवाह के लिए सोमवार को विधिवत पूजा मटकोर व मड़वा का कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा बांस, खर आदि से मड़वा तैयार किया गया। वही मंगलवार की दोपहर में विधिवत आस पास के गांव की महिलाओ, युवतियाँ व पुरुषो द्वारा कल्याणपुर, जरदाहा गावों में घूम घूम कर बिलौकी मांगा जाये...