पिथौरागढ़, मई 10 -- पिथौरागढ़। जीआईसी पीपलकोट के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की पहल पर नवदंपति ने विवाह के बाद पौंधरोपण किया। नाकोट निवासी दया व दिग्तोली निवासी आशु ने विवाह के बाद परिणय पौंधा लगाया। दया ने पौंधा अपनी माता उमा व भाई अनूप को सौंपा। इस दौरान टीएन पाटनी,राजेंद्र पंत,रवि पंत,शैलजा पाठक,अपेक्षा पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...