शामली, जुलाई 22 -- क्षेत्र के नगर एलम निवासी विवाहिता ने पति,सास और ननद पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के नगर एलम निवासी विवाहित नीता देवी पत्नी आदेश ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सास और नन्द आए दिन पीड़िता के साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहते है। आरोप है कि सोमवार को भी सास और ननद ने गाली गलौज करते हुए पीड़िता ओर उसकी बेटी के साथ मारपीट की ओर कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले की जांच कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...