शामली, जनवरी 31 -- कांधला। कांधला देहात के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती निवासी एक विवाहित महिला ने अपने ससुराल पक्ष के सदस्यों पर मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़िता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता आबिदा पत्नी तहसीम ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह घर पर अकेले बैठी हुई थी। उसी दौरान ससुराल पक्ष से उसके देवर कैफ, तहसीम पुत्र सादिक और ननद हीना ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो तीनों आगबबूला हो गए और उन पर हमला बोल दिया। मारपीट से पीड़िता घायल हो गई। घटना के दौरान शोर-शराबा होने पर पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देखकर आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मौके स...