अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुदौलपुर निवासी व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके गांव के ही मनोज पुत्र देवीराम, अंकित पुत्र मनोज एवं रुपेश देवी पत्नी मनोज, रुपेश देवी का भाई राजेश निवासी मुरसान जिला हाथरस शातिर किस्म के व्यक्ति हैं। 28 जून को अंकित अपने पिता मनोज एवं मां रुपेश देवी व रुपेश देवी के भाई राजेश के सहयोग से उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले था। समाज के लोगों के सहयोग से वह अपनी बेटी को एक जुलाई को राजेश के घर मुरसान से अपने घर ले आया था। इसके बाद 5 जुलाई को बेटी की शादी कर दी थी। आरोप है कि इसी वजह से मनोज, राजेश, अंकित व रुपेश देवी उससे रंजिश मानते हैं। कई बार उसके परिवार के लोगों को जान से मारने का प्रयास कर चुके हैं। विगत 6 सित...