गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- मोदीनगर। भूपेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय विवाहिता ने बुधवार सुबह संदिग्ध परि​स्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्तताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हरमुखपुरी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि घटना में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...