बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- नगर कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मीनगर कॉलोनी में विवाहिता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लक्ष्मीनगर कॉलोनी निवासी कल्पना पत्नी निर्भय सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति निर्भय व सास मूर्ति देवी आये दिन उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करते हैं। 4 सितंबर को उसके पति व सास ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की और मोबाइल फोन तोड़ दिया। साथ ही उसे बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि उसे अपने पति और सास से जान व माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति निर्भय और सास मूर्ति देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...