प्रयागराज, सितम्बर 13 -- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने मारपीट के आरोप में ससुरालियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। लखनपुर निवासी खुशबू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2019 में तौकीर अहमद के साथ शादी हुई थी। आरोप है कि ससुराली मारपीट कर घर से निकाल दिए और तलाक देने की धमकी दी जा रही है। नौ सितंबर की रात सास, देवर, देवरानी सहित 10 लोगों ने मारपीट की। जब उसके पिता जानकारी होने पर आए, तो उन्हें भी पीटा गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...