गुमला, जनवरी 25 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुटमा मुरंकुड़ा निवासी 23 वर्षीय प्रेमचंद्र लकड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रेमचंद्र का पीड़िता के घर आना-जाना था और उसका पीड़िता के पति से भी परिचय था। शनिवार को पीड़िता के बच्चे का जन्मदिन होने के कारण उसके घर पर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। प्रेमचंद्र भी पार्टी में शामिल होने के लिए वहां पहुंचा था। देर रात होने के कारण वह पीड़िता के घर पर ही रुक गया। आरोप है कि रविवार की सुबह मौका पाकर आरोपी ने विवाहिता महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। घटना के बाद पीड़िता सदर थाना पहुंची और लिखित आवेदन द...