बगहा, मई 17 -- बैरिया। लखानी बाजार के समीप एक विवाहिता के साथ छेड़खानी और मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता सिन्धु देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है । मामले की छानबीन की जा रही है। दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि विवाहिता शौच के लिए शाम में जा रही थी तभी एक युवक उसको घेर कर गलत हरकत करने लगा। जब विवाहिता द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपी ने चाकू से उसके चेहरे पर प्रहार किया । जिससे पीड़िता के ओंठ के नीचे कट गया । विवाहिता जख्मी होने के बाद चिल्लाने लगी । शोर की आवाज सुनकर लोगों के पहुंचने पर विवाहिता की जान बच पाई । हालांकि विवाहिता का यह भी आरोप है कि आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...