पीलीभीत, जून 28 -- थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 16 जून को शम चार बजे वह अपने दो छोटे बच्चो के साथ घर पर अकेली थी। तभी गांव का सुनील कुमार पुत्र टीलू घर में घुस आया। आरोप है कि उक्त युवक ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसको चाकू दिया। इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके शोर मचाने पर घर के बाहर खेल रहे बच्चे वहां आ गए। जिस पर आरोपी ने मारपीट करते हुए उसके घर के संदूक में रखे एक लाख रुपये चोरी कर लिए। आरोपी ने जाते समय किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़,मारपीट और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...