लखनऊ, जून 11 -- चारबाग में सुदर्शन सिनेमा के पास रहने वाली 26 वर्षीय शिवानी सोनकर ने फांसी लगा ली। इंदिरानगर तकरोही में घरेलू कलह से त्रस्त होकर 30 वर्षीय साकिब ने जान दे दी। वहीं, महानगर में झोपड़पट्टी में रहने वाले किशन बहादुर (70) ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक ससुरालीजन से विवाद के कारण शिवानी कई साल से सुदर्शन सिनेमा के पास मायके में रह रही थी। मंगलवार रात परिवारीजन ने कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से शिवानी को फंदे पर लटका देखा तो उतार कर अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। महानगर में राज्य भंडारण निगम के सामने झोपड़पट्टी में रहने वाले किशन कुमार ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा ली। झोपड़ी के पास लगे पेड़ से फंदे पर उनका शव लटका मिला। महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक किशन मूल रूप से ने...