नोएडा, दिसम्बर 16 -- दनकौर। कस्बे के एक बैंक के पास से 20 वर्षीय विवाहिता कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। काफी तलाश के बाद भी जब महिला का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने मंगलवार को दनकौर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। क्षेत्र के एक गांव निवासी राहुल ने बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ दनकौर स्थित एक बैंक किसी काम से गए थे। कुछ देर बाद जब वह बाहर आए तो देखा कि उनकी पत्नी वहां पर नहीं थी। आसपास काफी खोजबीन की गई, रिश्तेदारों और परिचितों से भी संपर्क किया गया, लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चल सका। उन्होंने ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी और पत्नी का किसी से कोई विवाद भी नहीं था। महिला के लापता होने से परिवारजन बेहद चिंतित हैं। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत के ...