बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया। इनरवा थाना क्षेत्र के खम्हिया गांव से एक विवाहिता लापता हो गई है। इस मामले में विवाहिता के पिता शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी रामप्रवेश महतो ने इनरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में विवाहिता के पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री सरोज कुमारी की शादी खम्हिया निवासी विनोद महतो के पुत्र दीपेंद्र प्रसाद कुशवाहा से हुई है। ससुराल में पारिवारिक मनमुटाव के कारण इस साल सरोज मायके चली आई। इधर समझाने के बाद 12 जुलाई को वह अपने ससुराल गई। ससुराल जाने के बाद मायके वाले से फोन पर बातचीत होती रही। 17 जुलाई से बातचीत बंद हो गई। ससुराल वालों से पूछने पर पता चला कि सरोज ससुराल में नहीं है वह मायके चली गई है। इसके बाद सरोज की तलाश अपने स्तर से की गई, लेकिन वह नहीं मिली ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...