बस्ती, अप्रैल 9 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र अंतर्गत परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल गांव के टोला सोनहटिया में एक विवाहिता घरवालों से नाराज होकर फंदा लगाकर अत्महत्या का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान नजर पड़ी तो फौरन उसे बचाया गया। परिजनों ने बेहोशी हालत में नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोनहा थानाक्षेत्र अन्तर्गत परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल गांव के टोला सोनहटिया में एक विवाहिता ने पति व ससुरालवालों से नाराज होकर झोपड़ी में फंदे के सहारे आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया। इस दौरान विवाहिता बेहोश हो गई। इसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए सीएचसी भानपुर भेज दिया। इलाज के बाद विवाहिता होश ...