गौरीगंज, जुलाई 28 -- भादर। पति के साथ मायके आई विवाहिता रिश्तेदार के साथ फरार हो गयी। विवाहिता की माता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने विवाहिता की तलाश शुरू की है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के खाझा गांव निवासी सुलोचना मिश्रा पत्नी स्व. रामजी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया बीते शुक्रवार को उसकी बेटी पति के साथ उसके घर आयी थी। शनिवार को उसकी बेटी दवा लेने के लिए गयी थी। तबसे वापस घर नहीं पंहुची। बीते 25 जून को ही बेटी का विवाह हुआ था। घर में रखे सारे जेवरात भी वह अपने साथ समेट ले गयी है। सुलोचना ने रिश्ते के ही अन्नू पुत्र करमचंद पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। एसएचओ ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विवाहिता को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...