शामली, अप्रैल 21 -- थाना क्षेत्र के गांव गढी दौलत निवासी आशा पत्नी सागर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व सागर से हुई थी पिछले कुछ दिनों से ससुराल पक्ष के लोग उससे अतिरिक्त दहेज मे 50 हजार रुपये लाने की मांग कर रहे थे शादी के समय मायके पक्ष के लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से दान दहेज दिया था लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे खुश नही थे जिसके कारण उसे अब आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा था इसी कारण वश पति सागर, सास रेशमा देवर सोनू ननद पारुल ने एक राय होकर शनिवार शाम उसके साथ मारपीट की व अनाज में रखने वाली दवाई को घोलकर जबरदस्ती पिला दिया।जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई चिल्लाने की आवाज पर लोगों के जमा हो जाने के बाद यह लोग मुझे मरनासन छोड़कर घर से निकल गए। पडोसी लोगों ने विवाहिता को भर्ती कराया। अब हालत ...