मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव की विवाहिता अपने मायके से अचानक गायब हो गई। विवाहिता के पिता ने छजलैट थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा कर तलाश कराने की मांग की है। छजलैट के एक गांव निवासी युवती की शादी सिविललाइंस थाना क्षेत्र के गांव में दो वर्ष पूर्व हुई थी, शादी के बाद से ही विवाहिता का मायके में आना जाना लगातार लगा रहा। बताया कि विवाहिता पांच दिन पूर्व अपने मायके आई थी, सोमवार देर शाम को अचानक गायब हो गई, परिजनों ने पहले तलाश की लेकिन कही पता नही लगने पर थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...