गाजीपुर, मई 24 -- मरदह। थाना के गोविंदपुर मठिया गांव में देर शाम को विवाहिता 35 वर्षीय साधना राजभर पत्नी अजय राजभर का शव कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। जानकारी होने पर विवाहिता के भाई देवेन्द्र और परिवार के लोगो के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पति-पत्नी में दोपहर में मामूली विवाद के पति अजय राजभर गांव के तरफ चला गया था। इस दौरान गुस्से में साधना ने कमरे में दुपट्टे के सहारे बॉस से फांसी लगा लिया था। घटना के बाद कमरे में बच्चो ने खिड़की से साधना के फंदे से लटकता देख शोर मचाने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे थे। साधना राजभर की मृत्यु के बाद उसकी दो छोटी पुत्रियां एक पुत्र के रोने बिलखने से सभी ग्रामीण गमगीन है । घटनास्थल पर देर रात्रि तक सीओ कासिमाबाद अनिलचन्द्र तिवारी,मरदह थान...