कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि सात दिसंबर को उसकी 30 वर्षीय बहू संदिग्धदशा में लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव का ही एक युवक उसे अपने साथ भगा ले गया है। बहू 50 हजार रुपया नकद और गहने भी लेकर गई है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी युवक व विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...