पीलीभीत, जुलाई 22 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम सड़ा निवासी शिवानी देवी पत्नी राजेश कुमार ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 22 फरवरी 2023 को राजेश सक्सेना पुत्र गुरुदयाल सक्सेना निवासी ग्राम सड़ा थाना न्यूरिया से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसके पति राजेश सक्सेना, ससुर गुरुदयाल सक्सेना, सास नत्थो देवी, नंद रचना व ज्योति, देवर बंटी ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये नकद व दो तोला सोने की चेन की मांग करने लगे। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। 18 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे उक्त आरोपियों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके ऊपर बंके से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...