हापुड़, सितम्बर 11 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों पर तमंचे के बल पर कमरे में ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पति जनपद बिजनौर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिपाही के पद पर तैनात होना बताया गया है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर जट्ट निवासी सोनी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 8 और 9 सितंबर को उसके पति प्रवीन कुमार ने उसके साथ मारपीट कर अपनी ड्यूटी पर नौ सितंबर को जनपद बिजनौर चला गया। आरोप है कि 10 सितंबर को प्रवीन कुमार के परिजन जेठ बब्लू, सास प्रकाशी देवी, नन्द रचना और पति की भां...