हापुड़, अप्रैल 25 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पति पर हत्या का प्रयास कर उसे तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने अपने जेठ पर छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है। एसपी के आदेश पर कोतावली पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि छह मार्च 2010 को उनका निकाह असलम उर्फ राजा निवासी मोहल्ला खालापार जिला मुजफ्फरनगर के साथ हुआ था। शादी के दो वर्ष के बाद उनका जेठ शमशाद पीड़ित पर गंदी नजरे रखने लगा था। जेठ खुश करने के लिए खाने का सामान भी उसे लाकर देता था। पीड़ित ने इसकी शिकायत अपने पति से की थी। इसके बाद उनके घर कई बार पंचायतें भी हुई थी। इसके बाद भी जेठ अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था। दो वर्ष पहले उनका पति किसी ...