जौनपुर, दिसम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में गुरुवार की शाम एक महिला फांसी लगाकर जान दे दी। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र के आलापुर कृष्णापुर गांव निवासिनी 24 वर्षीय प्रियंका की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी हितेश गौतम पुत्र सन्तोष गौतम के साथ हुईं थी। किसी बात से नाराज प्रियंका ने घर में फांसी के फंदे से झूल गई। परिजन किसी काम से प्रियंका को आवाज दिए तो दरवाजा नहीं खुला। लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उसे फंदे से लटकता देख सन्न रह गए। आनन पानन में उसे फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे और मायके वालों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष ...