लखनऊ, अगस्त 11 -- मलिहाबाद। थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मलिहाबाद इलाके के हटौली गांव निवासी 30 वर्षीय सोनिका ने कमरे में पंखे के हुक से साड़ी का फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली। सोनिका अपने पति आनंद कुमार की दूसरी पत्नी थी। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका की दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि महिला के फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...