गंगापार, नवम्बर 1 -- यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम विवाहिता ने ससुराल में फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। देर रात मायके पक्ष ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। करछना थाना क्षेत्र के जगौती गांव में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब 23 वर्षीय नंदिनी पत्नी धनंजय पटेल ने ससुराल के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। ससुराल वालों ने पहले तो घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति बिगड़ी तो देर शाम पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी देर रात ससुराल पहुंचे। उन्हों...