जौनपुर, अक्टूबर 1 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पूरा कोदई गांव निवासी विजय कुमार विश्वकर्मा की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी ने मंगलवार की रात को फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है। रात में वह अपनी दो बेटियों के साथ अपने कमरे में चली गई थी। रात में भोजन बन जाने के बाद सास और जेठानी ने उसे भोजन करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। कुछ देर बाद उसके किसी संबंधी का फोन आया फिर उसे बुलाया गया तो अंदर से कोई जवाब नही आया तो परिजन घबराने लगे। काफी प्रयास के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर दरवाजे को तोड़ कर देखा तो वह साड़ी के फंदे के सहारे लटक रही थी। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आए जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूच...