रुडकी, मई 6 -- विवाहिता ने अपने पति व देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। विवाहिता ने मंगलवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली के एक गांव निवासी सुनीता ने दी तहरीर में बताया उसकी शादी को पांच साल हो चुके हैं। शादी के बाद से ही पति और देवर तंग करते चले आ रहे हैं। आरोप लगाया कि पति और देवर शराब पीकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता है। विवाहिता ने तहरीर दी है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...