गाजीपुर, अगस्त 10 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के कोटिसा गांव निवासिनी एक विवाहिता घायल अवस्था में रविवार को सैदपुर कोतवाली पहुंची। वह पति सहित ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना व बेटि पैदा होने पर मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें की ग्राम सभा फुलवारी निवासी विजय की बेटी ज्योति देवी की शादी करीब छह वर्ष पूर्व कोटिसा निवासी रामाशीष के पुत्र अनिल के साथ हुई थी। जिसके बाद उन्हें दो बेटियां भी हैं। रविवार की दोपहर 2 बजे घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचकर ज्योति ने तहरीर देते हुए बताया कि दहेत उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...