गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह। ससुरालवालों के विरूद्ध विवाहिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ सीसीएल कॉलोनी करहरबारी निवासी उपासना कुमारी उर्फ उपासना सिंह पति विकास कुमार सिंह ने दर्ज करायी है। प्राथमिकी में घरेलू हिंसा, शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने, दहेज की मांग करने, जबरन गर्भपात करवाने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी में पति विकास कुमार सिंह, जेठ सुधांशु कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह, ससुर अशोक कुमार सिंह एवं गोतनी अंजल सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...