वाराणसी, दिसम्बर 4 -- शिवपुर। चमांव पश्चिमपुर के आशीष सिंह की पत्नी 45 वर्षीय सुमन लता की संदिग्ध हाल में बुधवार को मौत हो गई। पति बीएसएफ में तैनात हैं। तबीयत बिगड़ने पर बड़े बेटा अविरल सिंह ने पिता को फोन कर बताया। आशीष सिंह ने साले अजय कुमार सिंह को भेजा। सुमन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने शिवपुर पुलिस को बताया कि उन्होंने जहर खाकर जान दी। मानसिक बीमार होने के कारण इसके पहले भी दो बार प्रयास का चुकी थीं। ---------------- बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन भागे शिवपुर। जंसा के सारंगपुर बड़ौदा बाजार निवासी जमील अहमद बुधवार दोपहर चांदमारी रिंग रोड के दांदूपुर पेट्रोल पंप के समीप फोन पर बात कर रहा था। उसी समय बाइक सवार दो युवक पहुंचे और मोबाइल छीनकर भाग निकले। शिवपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन...